महाराजा गंगा सिंह विवि का दशम दीक्षान्त समारोह 24 को, राज्यपाल आएंगे
बीकानेर, 23 दिसंबर (हि.स.)। महाराजा गंगा सिंह विवि का दशम दीक्षान्त समारोह 24 दिसम्बर को आयाेजित किया जाएगा। सुबह 11 बजे संत मीरा बाई सभागार में परिसर में कुलाधिपति एवं राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अध्यक्षता करेंगे।
विश्वविद्यालय कुलसचिव जसवंत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय कानून मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं प्रो. के. जी. सुरेश, वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद् एवं संचार रणनीतिकार, मुख्य अतिथि के रूप में एवं विश्वविद्यालय कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित उपस्थित रहेंगे।
दीक्षित ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में परीक्षा वर्ष 2024 की कुल 1,20,812 उपाधियां प्रदान की जाएगी। साथ ही 01.जनवरी 24 से 31 दिसम्बर 24 की अवधि में कुल 46 शोधार्थियों जिसमें 22 पुरूष एवं 24 महिलाओं को विद्यावाचस्पति (पीएचडी)की उपाधि प्रदान की जायेगी। इसी समारोह में परीक्षा वर्ष 2024 की परीक्षाओं में अपने-अपने विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले कुल 65 विद्यार्थियों जिनमें 09 पुरूष एवं 56 महिला को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेगे। इसी समारोह में विधि संकाय की सुश्री लावण्या शर्मा को कुलाधिपति पदक एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की सुश्री तन्नू को कुलगुरु पदक प्रदान किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉ बिठ्ठल बिस्सा ने बताया कि समारोह में विश्वविद्यालय में संचालित होने वाली ई-फाईलिंग एवं विश्वविद्यालय के कैलेण्डर का भी लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही दीक्षान्त समारोह की गरीमा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई। पूरे परिसर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर परिसर को साफ-सुथरा एवं रंगीन झण्डों से सजाया गया है।
दीक्षान्त समारोह को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों की कमेटियों का गठन कर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर उनसे लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। दीक्षान्त समारोह की गरीमा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षान्त समारोह की पूर्व संध्या पर इसका पूर्वाभ्यास भी किया जाएगा। दीक्षान्त समारोह को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित की प्रेरणा से ड्राइंग एण्ड पेंटिग विधार्थियों द्वारा संत मीराबाई सभागार में बीकानेर की कला से ओत-प्रोत एक आर्ट गैलरी भी तैयार की गई है।
समारोह के पश्चात राज्यपाल एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय में पीएम रूसा प्रोजेक्ट के तहत तैयार भवनों का भी लोकार्पण किया जायेगा। वर्तमान में राज्य के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में भारत सरकार की योजना के अंतर्गत करीब 20 करोड़ रूपये के विकास कार्य प्रगति पर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव