मधु सैन को मिली डॉक्टेरेट की उपाधि
Oct 7, 2024, 19:09 IST
जयपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। सिंघानिया विश्वविद्यालय ने तिलक महाविद्यालय बस्सी जयपुर सह-आचार्य मधु सैन को पी.एचडी. की उपाधि प्रदान की है। मधु सैन ने ‘‘उत्तर आधुनिक कालीन परिप्रेक्ष्य और अमरकांत का रचना -संसार : विविध आयाम’’ विषय पर शोध किया है । इन्होंने अपना शोध कार्य हिन्दी विभाग की प्रो.सरोज चौधरी के निदेशन में पूर्ण किया है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश