रोडवेज में अब लोकतंत्र सेनानियों को मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा
Sep 26, 2024, 19:05 IST
जयपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। राेडवेज प्रबंधन ने राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सहमति के आधार पर लोकतंत्र सेनानियों को निगम की साधारण एवं एक्सप्रेस सेवाओं में (जहां तक संचालित है) में निःशुल्क यात्रा सुविधा देने के आदेश जारी किए है।
यह सुविधा सक्षम स्तर से जारी मीसा, डीआईआर, सीआरपीसी पेंशन प्रपत्र के आधार पर निगम द्वारा जारी आरएफआईडी कार्ड के माध्यम से देय होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित