लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारियों को लेकर भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित
जयपुर, 26 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारियों को लेकर भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में आज रविवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैैठक के दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि मतगणना ऐजेंटों की नियुक्ति सहित मतगणना प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों की ओर से की जाने वाली औपचारिकताओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि विधि प्रकोष्ठ द्वारा चुनावी मतगणना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का एक प्रपत्र सभी जिलाध्यक्षों, लोकसभा प्रत्याशियों एंव लोकसभा संयोजकों को भेजा जाएगा।
लखावत ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए जल्द ही एक वर्चुअल बैठक भी आयोजित की जायेगी और प्रदेश स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जायेगा। बैठक में प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह शेखावत, योगेन्द्र सिंह तंवर, डॉ. अपूर्वा सिंह, चुनाव प्रबंधन समन्वयक नेमीचंद जैमन, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक अशोक सिंह शेखावत, कार्यालय मंत्री मुकेश पारीक, और ऐविएशन प्रदेश संयोजक हुसैन खान मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर