पानी न पहुंचाने की जिम्मेदार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार है- शेखावत
जोधपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के विकास के वादों पर निशाने साधते कहा कि कांग्रेस ने जिन प्रोजक्ट्स का 1970 में शिलान्यास किया था, वो नहरें-बांध मोदी सरकार ने पूरे कराए। उन्होंने कहा कि पानी न पहुंचाने की जिम्मेदार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार है, लेकिन कांग्रेस अपनी नाकामी का ठीकरा हमारे सिर पर फोड़ना चाहती है।
शनिवार को लोहावट विधानसजनसभाओं में शेखावत ने कहा, 1970 से लेकर 2014 तक नहरों और बांधों के 106 प्रोजक्ट कांग्रेभा क्षेत्र के कोलू पाबूजी, मंडला, चांदशमां, बुडकिया, कलाऊ, जेठानियां, खियासारियां की स ने अपने हाथ में लिए थे, उनमें से 85 प्रोजक्ट मोदी की सरकार ने पूरे किए। उन्होंने कहा कि मैंने ईमानदारी से काम किया और जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान को सबसे अधिक 27 हजार करोड़ रुपये दिए, लेकिन पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जानबूझकर काम रोका, क्योंकि उसे डर था कि अगर घर-घर तक पानी पहुंच जाएगा तो मोदी और शेखावत को यश मिल जाएगा।
भ्रम फैला रही है कांग्रेस
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोगों में झूठ बोलकर भ्रम फैलाने का काम करती है। इस बार भी भ्रम फैलाया जा रहा है कि मैंने कोई काम नहीं किया, लेकिन भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस को पता होना चाहिए कि आज जोधपुर के चारों ओर जो रिंग रोड बनी है, वो प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी सिफारिश पर बनाई। उन्होंने कहा कि पहले जोधपुर से अन्य जिलों की दूरी तय करने में कई घंटें लग जाते थे, लेकिन आज जिस तरह पिछले 10 वर्षों में जोधपुर में सड़कों का जाल बिछाया गया है, उसके बाद कई घंटों की जगह अब चंद घंटों में ही वह दूरी तय हो जाती है।
वादे पूरे कर रही है राजस्थान सरकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी कहते थे, आम आदमी के पास 100 रुपए में 15 रुपए ही पहुंच पाते हैं, लेकिन मोदी ने 100 प्रतिशत योजना का लाभ गरीब को मिले, यह सुनिश्चित किया, हर कोई इस बात को जनता है। किसान निधि का पैसा एक झटके में जरूरतमंदों तक पहुंच जाता है। 11 करोड़ परिवारों को किसान निधि का पैसा मिलता है। राजस्थान में चुनावी वादे के मुताबिक केंद्र द्वारा दी जाने वाली 6 हजार रुपए की राशि में 2 हजार रुपए बढ़ाकर 8 हजार रुपए कर दिया है। वादे के मुताबिक गैस सिलेंडर भी 450 रुपए में दिया जाने लगा है।
बिजली पहुंचाने का किया काम
शेखावत ने कहा कि 2014 में लोकसभा में मैंने बिजली से अछूते गांवों में बिजली देने की बात रखी थी। प्रधानमंत्री ने योजना बनाई और 1000 दिन के अंदर 4 करोड़ लोगों तक बिजली पहुंचाने का काम किया। जोधपुर में एक पंचायत में 4 हजार खंभे लगाकर बिजली पहुंचाई गई, जिसका लाभ जोधपुर के सवा लाख घरों में रहने वाले लोगों को मिल रहा है।
जनसभाओं के दौरान राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी शेखावत के साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप