लोकराग फाउंडेशन के फैशन शो में बीकानेर की कला, फैशन और प्रतिभाओं का भव्य प्रदर्शन

 


बीकानेर, 14 जनवरी (हि.स.)। राजकीय पॉलिटेक्निकल खेल मैदान में आयाेजित लोकराग फाउंडेशन द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थानी, पंजाबी, पश्चिमी और फ्यूजन संस्कृति से जुड़े डिज़ाइन सिलुएट, ट्रेडिशनल ड्रेप्स और कंटेम्परेरी फैशन ट्रेंड्स के साथ प्रतिभागियों ने रैंप पर वॉक कर शहर की कला, फैशन और सांस्कृतिक विविधता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के अधिष्ठाता पं. रामेश्वरानंद पुराेहित उपस्थित रहे। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से आयोजित चार दिवसीय बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो के अंतिम दिन आयाेजित फैशन शो के दौरान दर्शकों की भागीदारी और उत्साह लगातार बना रहा और मंच संचालन आरजे उमंग तथा आनंद आचार्य ने किया, जिससे यह आयोजन बीकानेर की उभरती फैशन इंडस्ट्री, स्थानीय कला और सांस्कृतिक पहचान को एक साझा मंच पर प्रस्तुत करने वाला प्रभावी इवेंट बनकर सामने आया।

मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव संजय जैन, मनोज सोलंकी, विशेष अतिथि कुमार विप्लव, ज्योतिष आचार्य अनिल पुरोहित, समाजसेवी रामेश्वर लाल विश्नोई और उद्योगपति बसंत नौलखा की उपस्थिति ने आयोजन को सामाजिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक दृष्टि से मजबूती प्रदान की। फैशन शो का निर्णयन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नर्तक, फिल्म मेकर और सांस्कृतिक संरक्षण के पैरोकार डॉ. श्रेयांस जैन तथा फैशन और परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़ी विशेषज्ञ प्रवीणा शर्मा द्वारा किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव