कांग्रेस घोषणा पत्र: राजस्थान से सुझाव प्राप्त करने के लिए बैठक आयोजित
Jan 27, 2024, 19:22 IST
जयपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र के लिए राजस्थान प्रदेश से सुझाव प्राप्त करने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष तथा विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति के चेयरमेन डॉ. सी. पी. जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य विधायक जिग्नेश मेवानी ने प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों, सिविल सोसायटी के सदस्यों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप