देश के निर्माण के साथ सुधार के लिए होते हैं लोकसभा चुनाव : अर्जुनराम मेघवाल

 


बीकानेर, 4 अप्रैल (हि.स.)। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल ने आज नोखा विधानसभा के रासीसर, जेगला, देसलसर, जांगलू, पिथरासर आदि गांवों का दौरा किया।

मेघवाल ने कहा देश के निर्माण के साथ सुधार के लिए होते हैं लोकसभा चुनाव। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश में जगह जगह बम फूटते थे, हम भी समाचार पत्रों में यही पढ़ते और सुनते थे। कभी किसी शहर में किसी ट्रेन में, बस स्टॉप पर बम फट गया है। हर समय आम आदमी में भय का वातावरण रहता था। महानगरों में जब तक बाहर काम करने वाला व्यक्ति जब तक घर नहीं पहुंचता था घर के लोग भयभीत और आशंकित रहते थे। कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के शिकार देश के हजारों लोग हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वै तुष्टिकरण की राजनीति नही करेंगे और आज नतीजा सबके सामने है। देश में पिछले 10 साल में कही किसी प्रकार की अनहोनी घटना नहीं हुई यही है।

पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने मोदी सरकार व भजनलाल सरकार की 100 दिवसीय योजनाओं को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर