करौली धौलपुर लोकसभा: मतदान के दौरान सुरक्षा के माकूल इंतजाम
धौलपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त लोकसभा मतदान प्रकिया सम्पन्न कराने के लिए पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। लोकसभा चुनाव में 3600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जिनमें केन्द्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स, आर.ए.सी. होमगार्ड, एसडीआरएफ, दूरसंचार बल, बॉर्डर होमगार्ड के अधिकारी एवं जवान शामिल हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि जिले की सम्पूर्ण लोकसभा चुनाव पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा रहेगें। इसके साथ चार अन्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बतौर वरिष्ठ पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी के तौर पर चारों विधानसभा में पुलिस व्यवस्था संभालेंगे। इनमें राजकमल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी नई दिल्ली को विधानसभा बसेडी, कमल कुमार जांगिड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ को बाडी, दिनेश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिविल राईट्स जयपुर को धौलपुर विधानसभा एवं अनिल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस भरतपुर को विधानसभा राजाखेडा में बतौर वरिष्ठ विधानसभा वाईज सुपरवाईजरी अधिकारी लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि 19 अप्रैल 2024 को जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पुलिस के माकूल बंदोबस्त किया गया है। जिला पुलिस के अलावा एसडीआरएफ, आरएसी, सवाईमाधोपुर पुलिस, कोटा ग्रामीण पुलिस, कोटा सिटी पुलिस, बांसवाडा पुलिस, बूंदी पुलिस, केन्द्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स, होमगार्ड, एवं बॉर्डर होमगार्ड के अधिकारी एवं जवान चुनाव ड्यूटी में अपने कर्तत्य का निर्वहन करेगें। करीब 3600 अधिकारी एवं जवान लोकसभा चुनाव पुलिस ड्यूटी में नियोजित किये गये है, जो 932 मतदान केन्द्रों, 12 उडानदस्तों, 112 पुलिस मोबाइल पार्टी, 112 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 क्यूआरटी टीम, 12 पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी, 4 वरिष्ठ पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी आदि के तौर पर चुनाव के दौरान तैनात रहेगे।
जिले के 288 क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ एवं राज्य सशस्त्र पुलिस का 1-3 का अतिरिक्त सशस्त्र जाब्ता तैनात किया गया है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिले में 112 पुलिस मोबाईल पार्टियां लगाई गई है। प्रत्येक मोबाइल पार्टी का प्रभारी अधिकारी एक सहायक उप निरीक्षक/हैड कानि. रैंक का अधिकारी है, जिनको 1 पुलिसकर्मी व 2 होमगार्ड उपलब्ध कराये गये है। मोबाइल पार्टी अपने अपने क्षेत्र में गश्त एवं भ्रमण करते हुए चुनाव में गडबडी फेलाने वाले संदिग्धों, आपराधिक एवं आसामाजिक तत्वों,हिस्ट्रीशीटर्स एवं अवैध शराब तथा अवैध हथियार का कारोबार करने वाले व्यक्तियों पर नजर रखते हुए संबधित थाना के माध्यम से प्रभावी कानूनी कार्यवाही करेगी। जिला, विधानसभा एवं थाना स्तर पर पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व पुलिस जाप्ता की भी व्यवस्था की गई है। चुनाव व्यवस्था में नियोजित समस्त अधिकारियों के साथ मतदान दिवस पर उत्पन्न होने वाली कानून-व्यवस्था की किसी भी समस्या की पूर्ण एवं स्पष्ट वीडियोग्राफी के लिए एक-एक वीडियोग्राफर लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है, चुनाव में गडबडी फैलाने की कोशिश करने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप