राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के 15 उम्मीदवार घोषित, सात नए चेहरों को मौका

 




जयपुर, 2 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार शाम लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की 15 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। सात सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं। कांग्रेस से आए दो नेताओं काे भी चुनाव में उतारा है। उम्मीदवारों की पहली सूची में भाजपा ने पांच सांसदों के टिकट काटे हैं। पहली सूची में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भूपेन्द्र यादव और कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा गया है। भूपेन्द्र यादव पहले राज्यसभा से सांसद थे।

भाजपा की ओर से जारी सूची के अनुसार नागाैर से डॉ. ज्योति मिर्धा और डूंगरपुर-बांसवाड़ा से महेंद्रजीत मालवीय को टिकट दिया गया है। ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थीं। वहीं, मालवीय कुछ दिन पहले ही विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए। भाजपा ने पांच सांसदों के टिकट काटे हैं। बांसवाड़ा (एसटी) सीट पर कनकमल कटारा की जगह महेंद्रजीत सिंह मालवीय, भरतपुर (एससी) से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली, चूरू से राहुल कस्वां के स्थान पर पैरा ओलिंपियन देवेंद्र झाझड़िया, जालोर-सिरोही से देवजी पटेल की जगह लुंबाराम चौधरी और उदयपुर (एसटी) सीट से अर्जुनलाल मीणा की जगह मन्नालाल रावत को प्रत्याशी घोषित किया है। अलवर से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव मैदान में उतारा गया है। यहां से बालकनाथ सांसद थे। वे अब विधायक बन चुके हैं। नागौर में इस बार भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतारा है। पिछले चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन किया था।

भाजपा की सूची के अनुसार बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, चूरू से पैरालंपिक एथलीट देवेंद्र झाझड़िया, सीकर से सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, अलवर से भूपेंद्र यादव, भरतपुर से रामस्वरुप कोली, नागौर से ज्योति मिर्धा, पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, जालौर से रुपाराम चौधरी और उदयपुर से मन्नालाल रावत को उम्मीदवार बनाया है। इसी प्रकार बांसवाड़ा से महेंद्रजीत सिंह मालवीय, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, कोटा-बूंदी से ओम बिरला, झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह को टिकट दिया है।

अब राजस्थान की 10 सीटों पर अब उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है। इसमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर, राजसमंद, अजमेर सीट शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में गुरुवार 29 फरवरी को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। बैठक में बारी बारी से राज्यों के लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई थी। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। 2019 में नागौर सीट भाजपा ने गठबंध के तहत हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए छोड़ी थी, वहां भी हनुमान बेनीवाल ने जीत हासिल की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर/संदीप