घरेलू एलपीजी के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ रसद विभाग की कार्रवाई, 45 सिलेंडर जब्त
Mar 1, 2024, 18:50 IST
जयपुर, 1 मार्च (हि.स.)। जिले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ जयपुर जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को जिला रसद कार्यालय की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए होटल्स एवं रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया।
जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण अनुराधा गोगिया के निर्देशन में प्रवर्तन शाखा ने शुक्रवार को दिल्ली रोड पर कूकस रीको, चन्दवाजी, आर्या कॉलेज के सामने, निम्स विश्वविद्यालय के सामने स्थित होटलों एवं ढाबों, रेस्टोरेंट्स का औचक निरीक्षण किया और घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग रोकने के लिए कार्यवाही की। इस दौरान 45 घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर जब्त कर मानपूरा माचेड़ी की एक निजी गैस एजेंसी को सुपूर्द किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप