लोकसभा चुनाव: मतदान केंद्रों वाले विद्यालयों में मतदान दिवस से पूर्व दिवस पर स्थानीय अवकाश घोषित
जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर जिले में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर जिन विद्यालयों को मतदान केन्द्र बनाया गया है, उन विद्यालयों में मतदान दिवस से पूर्व दिवस पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण की मतदान तिथि 19 अप्रैल 2024 एवं द्वितीय चरण की मतदान तिथि न 26 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। जयपुर जिले के समस्त विद्यालय जहां मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं, उन विद्यालयों में मतदान संबंधी कार्यों हेतु मतदान दिवस से पूर्व दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल, विघाधर नगर, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में समाहित कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, फुलेरा, झोटवाड़ा, आमेर एवं जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र, दौसा लोकसभा क्षेत्र में समाहित बस्सी एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ सीकर लोकसभा क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा की उन समस्त विद्यालयों में जहां मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं वहां गुरुवार, 18 अप्रैल, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, अजमेर लोकसभा क्षेत्र में समाहित दूदू विधानसभा की उन समस्त विद्यालयों में जहां मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं वहां गुरुवार, 25 अप्रैल, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर