नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्कः शेरनी दुर्गा ने दिए दो शावकों को जन्म

 


जयपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी दुर्गा ने दो शावकों को जन्म दिया। इनमें एक शावक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे को वन विभाग के अधिकारियों ने नेटल केयर यूनिट में रखा है।

डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शनिवार को दो शावकों को शेरनी दुर्गा ने जन्म दिया था। इनमें एक शावक मृत पैदा हुआ था। दूसरे शावक की शेरनी दुर्गा द्वारा केयर नहीं की जा रही थी, बल्कि दुर्गा दूसरे शावक को बाइट करने की कोशिश कर रही थी। वन विभाग की टीम ने दूसरे शावक को बायोलॉजिकल पार्क के ही नियोनेटल केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया है। जहां वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर द्वारा शावक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उसकी स्थिति सामान्य है। फिलहाल उसे वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में ही रखा जाएगा, ताकि उसे स्वस्थ एवं सुरक्षित रखा जा सके।

गौरतलब है कि नाहरगढ़ लॉयन सफारी के लिए पिछले साल 21 अक्टूबर को गुजरात के शंकर बाग चिड़ियाघर से शेरनी दुर्गा और शेर शक्ति को लाया गया था। दोनों का जोड़ा बनाकर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप