भीषण गर्मी में बनायी सात किलो वजनी व 2 फीट लम्बी-एक फीट चौड़ी फैमिली आइसक्रीम

 


बीकानेर, 25 जून (हि.स.)। लिम्का बुक रिकॉर्ड धारी धर्मेंद्र अग्रवाल द्वारा भयंकर गर्मी में मंगलवार को दो आइसक्रीम जिसका वजन 7 -7 किलो है और 2 फिट लम्बी और 1 फिट चौड़ी है को बनाया।

अग्रवाल का कहना है कि यह फनी आइसक्रीम है इसको खाने के साथ-साथ मजा भी आता है और गर्मी भी दूर भागती है। यह फैमिली आइसक्रीम है जिसको हर कोई 1 घंटे से अधिक समय में खा सकता है और अपनी गर्मी दूर कर सकता है। इसको तैयार करने में काफी मेहनत लगी। धर्मेंद्र इससे पहले भी 15 किलो का समोसा व 121 प्रकार के गोलगप्पे, 56 किलो की आलू की टिक्की जैसे कई आइटम बना चुके हैं। गोलगप्पे से मतदाता जागरूकता का संदेश भी अग्रवाल द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 में दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर