अटल पार्क में रोशनी कर मनाया गया दीपोत्सव पर्व

 




बांदा, 24 दिसंबर (हि.स.)।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्म जयंती पर भाजपा द्वारा मनाये जा रहे अटल स्मृति पखवाडा कार्यक्रम के तहत बुधवार को उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में जिला परिषद पार्क में स्थापित अटल ज़ी की मूर्ति व परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तत्पश्चात दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया l

भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत परिसर पहुँचकर पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति एवं पूरे पार्क परिसर की साफ सफाई धुलाई की l इसके पश्चात् शाम को परिसर में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत पूरे पार्क में दीप जलाकर एवं लाइट झालरों से रोशनी की गई l इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस को अटल स्मृति पखवाडा के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है जिसके तहत आज स्वच्छता अभियान व दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया l कल 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भाजपा जिला कार्यालय में एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसका उद्घाटन जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी करेंगे तत्पश्चात अटल ज़ी के जीवन परिचय पर आधारित एक संगोष्ठी होगी l

इसी प्रकार आगे भी अन्य कार्यक्रम आयोजित कर अटल ज़ी के ऐतिहासिक निर्णयों, नेतृत्व क्षमता, और संघर्षशील व्यक्तित्व को जन मानस तक पहुँचाया जायेगा। इसी प्रकार संसद में घुसपैठियों के मुद्दे पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए वक्तव्य के वीडियो क्लिप को स्क्रीन के माध्यम से जिला व मण्डल स्तर पर प्रदर्शित किया जायेगा l

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख बड़ोखर सोनू, पालिकाध्यक्ष मालती बासू, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, दुर्गा चौरसिया, उत्तम सक्सेना, पंकज रायक्रवार, अमित सेठ भोलू, राजेश गुप्ता रज्जन, लखन सिंह राजपूत, डा पी एन वर्मा, धीरेन्द्र सिंह धीरू, राजेश गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, नीलू निगम, चन्द्रभूषण सोनी, दिनेश शुक्ला, इंद्रजीत राजपूत, अलोक प्रजापति आदि मौजूद रहे l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह