जयपुर सहित आधा दर्जन से शहरों में हल्की बारिश

 


कोटा के खातौली में सबसे ज्यादा 58 मिमी

जयपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में मानसूनी तंत्र कमजोर पड़ने से बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। रविवार को जयपुर सहित आधा दर्जन से अधिक शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश कोटा के खातौली में 58 मिमी दर्ज की गई। रविवार को करौली का दिन और फलौदी की रात सबसे गर्म रही।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, डबोक, अलवर, बूंदी, दौसा, कोटा, सवाईमाधोपुर, राजसमंद और टोंक में हल्की से मध्यम बारिश हुई। प्रदेश में छिटपुट बारिश का दौर हालांकि आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। पूर्वी राजस्थान के भी अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश आगामी 4-5 दिन होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 24-25 अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।

जलसंसाधन विभाग के अनुसार बूंदी के नैनवा में 29 और दौसा के बैजुपरा में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई। करौली का अधिकतम तापमान 36.9 और फलौदी का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर में दोपहर बाद कुछ स्थानों पर बारिश, पारा बढ़ा

जयपुर में सुबह से छितराए बादल छाए रहे और बादलों के बीच से धूप खिली। इससे जयपुर के पारे में एक डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में दोपहर बाद मौसम बदला और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया।

बीसलपुर बांध में आया 10 सेंटीमीटर पानी

जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। रविवार को बीसलपुर बांध में 10 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। इससे बीसलपुर बांध का गेज 313.17 से बढ़कर 313.27 आरएलमीटर पहुंच गया। शनिवार के मुकाबले रविवार को त्रिवेणी के गेज में कमी आई है। त्रिवेणी का जलस्तर 2.70 मीटर पहुंच गया है। बीसलपुर बांध की ऊंचाई 315.50 आरएलमीटर है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर