सांगानेर के मोहनपुरा में तेंदुए की दहशत, वन विभाग अलर्ट
जयपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। सांगानेर क्षेत्र के वाटिका स्थित मोहनपुरा इलाके में तेंदुए की दस्तक से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पिछले तीन–चार दिनों से तेंदुए की मौजूदगी के चलते ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ी हुई है। एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की मूवमेंट कैद होने के बाद वन विभाग भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इलाके में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। इसके बाद एहतियात के तौर पर स्थानीय लोगों से अंधेरा होने के बाद घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। साथ ही तेंदुए को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करने के लिए विशेष टीम तैनात कर दी गई है।
वन विभाग की टीम को इलाके में तेंदुए के पगमार्क भी मिले हैं। पदचिह्नों के आधार पर आसपास के खेतों और आबादी क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तेंदुए को पकड़ने के लिए शुक्रवार को इलाके में पिंजरा भी लगाया गया है। इसके अलावा वन विभाग की टीमें अलग-अलग चरणों में गश्त कर रही हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। वन विभाग ने स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों से कहा गया है कि वे पालतू पशुओं को सुरक्षित बाड़ों में रखें और छोटे बच्चों को अकेले घर के बाहर न खेलने दें। इसके साथ ही खेतों पर जाने वाले किसानों को समूह में शोर मचाते हुए जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा वन विभाग ने ग्रामीणों से अपने घरों के बाहर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने की अपील की है, ताकि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। फिलहाल वन विभाग की टीम को तेंदुए को रेस्क्यू करने में सफलता नहीं मिली है, लेकिन निगरानी और सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश