लेपर्ड ने महिला को मारा, तेंदुए के हमले से अब तक छह की हो चुकी मौत
उदयपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। गोगुंदा में लेपर्ड ने महिला को मार डाला। घर से 300 मीटर दूर पहाड़ी पर शव मिला। अब तक लेपर्ड के हमले से छह की मौत हो चुकी है। वहीं वन विभाग की टीम ने तीन लेपर्ड को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक गुर्जरों का गुड़ा निवासी गटू बाई (55) पत्नी मोती लाल गुर्जर शनिवार को मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। देर शाम तक नहीं लौटी तो पति को चिंता हुई। पति मोती लाल गुर्जर और ग्रामीण उसकी तलाश में जंगल की ओर गए। पहाड़ी पर महिला का शव मिला। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बंद पड़े स्कूल में अक्सर लेपर्ड की आवाजाही रहती है। हालांकि लेपर्ड की ओर से पहले किसी पर भी हमला करने की शिकायत नहीं मिली थी। स्कूल से करीब एक किलोमीटर आगे जंगल में मोती लाल गुर्जर का मकान है।पति-पत्नी अकेले वहां पर रह रहे थे। मोती लाल गुर्जर के दो बेटे अर्जुन लाल गुर्जर और केसू लाल गुर्जर हैं। दोनों परिवार के साथ गांव के पुराने मकान में रहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित