आयुर्वेद विश्वविद्यालय : स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा में गुणवत्ता प्रबंधन पर व्याख्यान
जोधपुर, 28 मई (हि.स.)। शहर के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा में गुणवत्ता प्रबंधन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। साथ ही चक्र ध्यान का अभ्यास भी करवाया गया।
विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, पीजीआईए, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी जोधपुर के सहयोग से सभी संकाय सदस्यों के लिए 6 दिवसीय फैकल्टी री-ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन के अंतर्गत मंगलवार को एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के प्रोफेसर एवं निदेशक आईक्यू एसी मिलिंद कुमार शर्मा ने प्रथम सत्र में स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा में गुणवत्ता प्रबंधन (क्वॉलिटी मैनेजमेंट इन हेल्थकेयर एजुकेशन) विषयक व्याख्यान दिया।
उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि भारत में स्वास्थ्य देखभाल वितरण प्रणाली किस प्रकार की है तथा किस प्रकार से कौन से सुधारों की आवश्यकता है, यथा गुणवत्ता नीति निर्धारण, गुणवत्ता योजना बनाना उसे लागू करना, गुणवत्ता नियंत्रण करना आदि के बारे में जानकारी दी।
द्वितीय सत्र में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम ऊषा स्कीम) विषयक व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ल, वित्त नियंत्रक मंगलाराम विश्नोई, प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र शर्मा, प्रोफेसर गोविंद गुप्ता, डीन रिसर्च डॉ. देवेन्द्र चाहर आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप