भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले नेताओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने जाहिर की खुशी
अलवर, 21 मार्च (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान प्रदेश के कोटा संभाग से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं गुर्जर समुदाय के बड़े नेता प्रहलाद गुर्जर, जोधपुर के सुनील परिहार, जैसलमेर के फतेह खान एवं युवा फायर ब्रांड नेता नरेश मीणा के कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने पर खुशी जाहिर करते हुए उनका अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से अब न केवल जनता का बल्कि उनके अपने नेताओं का भी विश्वास खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जन आधार को बढ़ाने वाले नेताओं पर दिल्ली सरकार के इशारे पर कैंची चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की इस कैंची से आहत होकर भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद करने वाले नेता अब कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर निरंतर कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भारतीय जनता पार्टी के तानाशाही रवैये के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हो रहा यह सियासी बदलाव देश में कांग्रेस पार्टी का राज स्थापित करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर