संसदीय कार्य व विधि मंत्री ने जोधपुर में दूसरे दिन भी की जनसुनवाई
Mar 2, 2024, 18:27 IST
जोधपुर, 02 मार्च (हि.स.)। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन सर्किट हाउस में जनसुनवाई की।
विधि मंत्री पटेल ने आज सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाओं पर सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान कर आवश्यक राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं के ज्ञापन सौंपे। पटेल ने जनसुनवाई के बाद कई कार्यक्रमों में भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप