कोई जमीनी विवाद तो कोई पानी-बिजली की लेकर आया समस्या : विधि व न्याय मंत्री ने की जनसुनवाई
जोधपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जन सुनवाई का आयोजन किया, जहां उन्होंने विभिन्न संघों एवं आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आम जन अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर मंत्री तक पहुंचे कई लोगों ने बिजली पानी की समस्याएं गिनाई तो कुछ जमीन संबंधी समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाते नजर आए। कोई अपने परिजनों की ट्रांसफर को लेकर जनसुवाई में पहुंचें। मंत्री ने अधिकारियों को आम जनता की समस्या का उचित समाधान करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान मंत्री पटेल ने संबंधित अधिकारियों से समस्याओं की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की और उनके संतोषजनक समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनसेवा की भावना के साथ पूरी संवेदनशीलता और अनुशासन के साथ कार्य करें ताकि सुशासन का आदर्श प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और कोई भी समस्या अनसुनी नहीं रहेगी।
क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने किया स्वागत
इस अवसर पर कुड़ी नगरपालिका चेयरमैन चन्द्र लाल खावा, काशीराम, हुक्माराम बांघू, भागवत, डॉ. ताजाराम चौधरी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने नवनिर्मित कुड़ी नगरपालिका घोषित होने पर कैबिनेट मंत्री का अभिनंदन किया और क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी दी। जोगाराम पटेल ने जन सुनवाई के दौरान एक बार फिर स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार जनता के कल्याण और क्षेत्रीय विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जन समस्याओं का त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ताकि जनता को बेहतर सेवाएं प्राप्त हो सकें और सुशासन के संकल्पों को साकार किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश