इग्नू में नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च

 


जोधपुर, 1 मार्च (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जनवरी 2024 सत्र के लिए नवीन प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी ऑनलाईन एवं मुक्त व दूरस्थ शिक्षा प्रणाली में संचालित कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी भी माध्यम का चयन कर सकते हैं।

वर्तमान सत्र में नवीन प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024 को बढ़ाकर 10 मार्च 2024 तक कर दी गई है। इच्छुक विद्यार्थी https:gnouadmission.samarth.edu.in/ मुक्त व दूरस्थ शिक्षा तथा https:gnouiop.samarth.edu.in/ ऑनलाईन लिंक के माध्यम से वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 10 मार्च 2024 (200/- विलम्ब शुल्क सहित) कर दिया गया है। विद्यार्थी पुनः पंजीकरण के आवेदन करने के लिए https://onlinerr.ignou.ac.in/ लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप