सोलह करोड़ अस्सी लाख रुपये की जमीनें अतिक्रमण से करवाई गई मुक्त
बीकानेर, 16 जनवरी (हि.स.)। नगर विकास न्यास द्वारा मंगलवार को अपने स्वामित्व की करीब 16 करोड़ 80 लाख रुपये की जमीनें अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई। नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ ने बताया कि चक 7 बीकेएम पटवार हल्का चकगर्बी में न्यास स्वामित्व की लगभग 13.50 बीघा भूमि को मंगलवार को कब्जे से मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि इस भूमि पर अज्ञात लोगों ने प्लानिंग कर कच्ची सड़क बनाई ली थी जिसे न्यास टीम द्वारा हटाकर न्यास स्वामित्व का बोर्ड लगाया गया । इस भूमि पर न्यास स्वामित्व का भू-उपयोग शहर के मास्टर प्लान अनुसार औद्योगिक प्रयोजनार्थ हैं तथा भूमि की अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये हैं।
सचिव ने बताया कि इसी प्रकार मुरलीधर व्यास नगर स्थित अपने स्वामित्व के करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये के भूखंडों को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। न्यास के तहसीलदार के नेतृत्व में टीम द्वारा नगर विकास न्यास बीकानेर की योजना मुरलीधर व्यास नगर के भूखण्ड कर ए-144 से 149 तक एवं भूखण्ड सं ए-157, ए-158 पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। इन भूखण्डो की अनुमानित कीमत एक करोड़ अस्सी लाख रुपये है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप