राज्यपाल के चार्टर विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं मिली लैंडिंग-परमिशन

 


जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के विमान की मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो पाई। 15 मिनट तक विमान जयपुर के आसमान में चक्कर काटता रहा। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने विमान को लैंडिंग की अनुमति दी। राज्यपाल का विमान सुरक्षित जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हो पाया।

जानकारी अनुसार मंगलवार को राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े अपने स्टाफ के साथ महाराष्ट्र के हुबली से चार्टर विमान में जयपुर के लिए रवाना हुए थे। शाम करीब 4 बजकर 45 मिनट पर राज्यपाल का विमान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गया, लेकिन विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो पाई। इसकी वजह से तकरीबन 15 मिनट तक हरिभाऊ बागड़े के चार्टर विमान ने जयपुर के आसमान में ही 3 चक्कर लगाए। एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से मिली अनुमति के बाद राज्यपाल के चार्टर विमान की जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर सफल लैंडिंग हो पाई। हालांकि लैंडिंग में हुई देरी के कारण को लेकर फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किसी तरह का स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश