कोटा मंडल: किराया व जुर्माने के रूप में नौ माह में 20 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली

 


काेटा, 20 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में बिना टिकट एवं अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध निरंतर सघन टिकट जांच अभियान के तहत करीब तीन लाख प्रकरण पकड़े गए। वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान अप्रैल से दिसंबर 2025 तक नौ माह की अवधि में इन मामलों में यात्रियों से अतिरिक्त किराया एवं जुर्माने के रूप में बीस करोड़ दो लाख रुपये वसूले गए। गत वर्ष की तुलना में इस प्रकार के मामलों में 7.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि टिकट जांच अभियानों का उद्देश्य केवल राजस्व संरक्षण नहीं है, बल्कि यात्रियों को नियमों के प्रति जागरूक करना तथा ईमानदारी से टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित एवं बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना है।

उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा से पूर्व उचित टिकट अवश्य लें तथा बिना टिकट यात्रा से बचें, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा या दंडात्मक कार्रवाई का सामना न करना पड़े। वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल के समन्वय से कोटा मंडल में आगे भी टिकट जांच अभियान लगातार जारी रखे जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव