खत्री-मोदी समाज ने किया भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन

 


बीकानेर, 21 नवंबर (हि.स.)। श्री खत्री मोदी समाज सेवा समिति द्वारा खत्री मोदी भवन पर पवनपुरी परिसर में समाज के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए महानुभाव, माताएं बहनों द्वारा पूर्व विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सिद्धि कुमारी, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी जेठानंद व्यास एवं भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता रवि शेखर मेघवाल का जबरदस्त उत्साह के साथ अभिनंदन कर समाज की ओर से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में विश्वास जताया गया।

समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी ने बताया इस अवसर पर समिति के संरक्षक शिवकुमार बजाज, राजकुमार मोदी, पुखराज अरोड़ा, पूनम चंद मोदी, उपाध्यक्ष हस्ती मोदी, मंत्री दिनेश मोदी, कोषाध्यक्ष सुनील मोदी, समिति के प्रवक्ता राजेश कुमार खत्री, राम मोदी, महामंत्री मुकेश मोदी आदि पधाधिकारी ने भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर सुडसर से सुरेंद्र कुमार मोदी, मुकेश कुमार मोदी बजाज, दिनेश कुमार लखानी,बाल किशन मोदी, सी ए ओम प्रकाश मोदी, मास्टर लक्ष्मी नारायण मोदी, गिरधारी मोदी,राम मोदी, युवा नेता मोनू मोदी, दीपक मोदी हिंदू आदि मंच पर मौजूद रहे। अधिक संख्या में मातृ शक्ति भी उपस्थित रही जिन्होंने सिद्धि कुमारी का सम्मान किया इसी के साथ समाज के समस्त गणमान्य व्यक्तियों ने 21 किलो की माला के साथ साफा पहना कर दोनों प्रत्याशियों का सम्मान किया। इस अवसर पर दोनों प्रत्याशियों ने समाज के किसी भी कार्य के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर