जेकेके में 'खांचे' नाटक 30 जुलाई को

 


जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र की पाक्षिक नाट्य योजना के अंतर्गत 30 जुलाई को शाम सात बजे नाटक 'खांचे' का मंचन किया जाएगा। रघुनन्दन त्रिवेदी की कहानी का नाट्य रुपांतरण अरु व्यास ने किया है। अरु स्वाति व्यास के निर्देशन में अभिनय गुरुकुल सांस्कृतिक शैक्षणिक सोसायटी, जोधपुर के कलाकार अभिनय कौशल दिखाएंगे। नाटक ऐसे इंसान की कहानी को मंच पर साकार करता है जो अति सिद्धांतवाद और गंभीरता के साथ अपनी सभी इच्छाओं का दमन करते हुए जीवन ​जीता हैं अंतत: उसके जीवन में रह जाता है अधूरी इच्छाओं का एक खांचा।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर