केकड़ी तहसीलदार व नायब तहसीलदार निलंबित
अजमेर, 5 दिसंबर(हि.स.)। केकड़ी के जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मंगलवार को सबुह 10 बजे तहसील कार्यालय केकड़ी का औचक निरीक्षण कर कार्यालय में 23 में से 18 कार्मिकों के अनुपस्थित पाए जाने पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार दोनों को निलम्बित कर दिया ।
जानकारी के अनुसार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की कार्य प्रणाली में भी विसंगति पाई गई थी। तहसीलदार बंटी देवी राजपूत एवं नायब तहसीलदार संजय सारस्वत द्वारा न्यायालय राजस्व मंडल अजमेर के विभिन्न रेफरेंस प्रकरणों में निर्णय राजहित के विपरीत पाए गए थे।
इसमें तहसीलदार केकड़ी द्वारा यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्य के विपरीत दर्ज किया गया इसके लिए तहसीलदार बंटी देवी राजपूत एवं नायब तहसीलदार संजय सारस्वत को राजस्थान सिविल सेवाएं वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1958 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर