बोल बम ताड़क बम के साथ निकली कावड़ यात्राएं
जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। रविवार को छोटी काशी में कावड़ यात्रा की धूम रही। हर हर महादेव, बोल बम ताड़क बम के साथ गलता तीर्थ से प्रारंभ हुई कावड़ यात्राओं का जगह जगह स्वागत किया गया। महादेव जी, पार्वती और शिव गणों की सजीव झांकी के साथ भगवा वेशभूषा में कावड़िए हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए बढ़ रहे थे। विभिन्न मार्गो से होती हुई कावड़ यात्रा कॉलोनी के मंदिर पहुंची। मंदिर महंत के सानिध्य में जयपुर वासियों के कल्याण की कामना के साथ महादेव जी का जलाभिषेक किया गया। भोले नाथ का का चंदन और फूलों से श्रृंगार कर महाआरती की गई। इसी कड़ी में राधे राधे क्लब की 14वीं कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।
गलता जी से रवाना हुई कावड़ यात्रा सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के नंदपुरी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंची। तीन हजार एक सौ श्रद्धालु कावड़ यात्रा में शामिल हुए। लगभग इतनी ही संख्या में मातृशक्ति कलश लेकर कावड़ यात्रा में शामिल हुई।
विधायक गोपाल शर्मा ने कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि
राधे राधे क्लब सिविल लाइंस के समाजसेवियों की संस्था है जो हर वर्ष कावड़ यात्रा एक साथ साथ अन्य कई सामाजिक कार्यों का भी भव्य आयोजन करती है वह अभिनंदन योग्य है।
राधे राधे क्लब के तत्वाधान में हर साल विशाल रक्तदान शिविर, कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव जैसे बड़े आयोजन किए जाते हैं ये सभी को प्रेरणा देते हैं।
कावड़ जल से संकट मोचन हनुमान मंदिर में भोलेनाथ का अभिषेक किया गया।
राधे राधे क्लब के संरक्षक राजेश बंसल ने बताया कि सुबह चार बजे नंदपुरी स्वेज फार्म सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से कावड़िये बसों से गलता के लिए रवाना हुए। गलता पहुंचकर स्नान और पूजा अर्चना की। गलता से कावड़ लेकर सोडाला के लिए रवाना हुए। सोडाला में हाथी, घोड़े, ऊंट, शाही लवाजमे के साथ डीजे की धुन पर कावड़ यात्री भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते भक्ति नृत्य करते चल रहे थे। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया । जगह-जगह रास्ते में कांवड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। कावड़ यात्रा नंदपुरी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई । यहां सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के महंत अवधेश दास महाराज के सानिध्य में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर भक्तों ने गलता के जल से अभिषेक किया ।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर