युवा मोर्चा 26 जुलाई को मनाएगा कारगिल विजय दिवस

 


जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा 26 जुलाई से को पूरे प्रदेश में कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाएगा। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में विविध कार्यक्र आयोजित किए जाएंगे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची ने बताया कि कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ को राजस्थान प्रदेश में भी पूरे उत्साह के साथ मनाए जाएगा। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर कम से कम पांच सौ युवा मशाल लिए जुलूस में सम्मिलित होंगे। प्रत्येक जिले में अलग-अलग विधानसभाओं में आयोजित मशाल रैलियों (मशाल जुलूस) में कुल 2 हजार 500 मशाल लिए 2 हजार 500 युवा सम्मिलित होंगे। प्रत्येक मशाल रैलीयां (मशाल जुलूस) प्रतीकात्मक, ऐतिहासिक स्थलों जैसे कारगिल शहीदों, कारगिल वीरों, युद्ध वीरों के घरों या युद्ध स्मारकों से शुरू होंगी। मशाल जुलूस का समापन एक प्रमुख स्थान पर ’’विजय दीप’’ प्रज्वलित कर किया जाएगा। जो 25 जुलाई की शाम से 26 जुलाई की शाम तक लगातार अखड रूप से 25 घंटे तक प्रज्वलित रहेगा। चेची ने बताया कि 26 जुलाई की शाम को ’’विजय दीप’’ पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करना है जिसमें कम से कम 1000 युवा शामिल हो तथा कार्यक्रम में युद्ध वीरों व उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और साथ ही ’’विजय दीप’’ पर एक प्रदर्शनी भी कारगिल विजय पर आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / ईश्वर