झालावाड़ के कामखेड़ा धाम में कलश यात्रा ने बनाया रिकॉर्ड
झालावाड़, 21 जून (हि.स.)। कामखेड़ा, हाड़ौती सहित मध्यप्रदेश के लोगों के आस्था केंद्र कामखेड़ा धाम पर भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव बुधवार को शुरू हुआ। पहला दिन जिले को गौरवान्वित करने वाला साबित हुआ। कलश यात्रा में इक्यावन हजार माताएं बहनें कलश लेकर शामिल हुईं और गोल्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह कलश यात्रा दर्ज की गई।
कामखेड़ा बालाजी सार्वजनिक ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश मीना पूर्व विधायक बीते कुछ दिनों से तैयारियों में लगे हुए थे। इस भव्य कलश यात्रा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होने वाले थे, लेकिन बिपरजॉय तूफान से हुढ नुकसान के कारण दौरा रद्द हो गया था। ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश मीना ने रिकॉर्ड बनाए जाने पर सभी को कलश यात्रा में शामिल माताएं बहनों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि 27 जून तक अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। 22 जून को 12 बजे से पंडित प्रेमनारायण के मुखर बिंदु से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी शुरु होगा। इस दौरान अध्यक्ष के पुत्र गिर्राज मीना, क्षेत्र के सभी सर्व समाज जन प्रतिनिधि, ट्रस्ट सदस्य, साधु संत सहित लाखो के संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/ईश्वर