कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा का आयोजन 4 जिलों में 235 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा
अजमेर, 3 नवम्बर(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा-2023 का आयोजन अजमेर, जयपुर, जोधपुर व उदयपुर जिलों में 4 एवं 5 नवंबर 2023 को किया जाएगा। परीक्षा में कुल 70579 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं।
आयोग सचिव ने बताया कि परीक्षा के लिए अजमेर में 48, जयपुर में 114, जोधपुर में 48 एवं उदयपुर में 25 कुल 235 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का आयोजन उक्त दोनों दिवस दो पारियों में प्रातः नौ से दोपहर बारह बजे तक एवं दोपहर ढाई बजे से सायं साढे पांच बजे तक किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप