छोटी काशी में छाया राम जन्मोत्सव का उल्लास: राम मंदिरों में गूंजी रामधुनी

 




जयपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी पर जयपुर के मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए। मंदिरों में रामधुनी के कार्यक्रम चले। चांदपोल के रामचंद्र जी मंदिर में सुबह से विभिन्न कार्यक्रम हुए। बुधवार सुबह भगवान राम का पंचामृत अभिषेक किया गया। मंदिर में सुबह साढे नौ बजे श्रंगार आरती हुई। दोपहर ढाई बजे श्री राम लाल जन्मोत्सव और बधाई गान हुए। मंदिर में भगवान के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा है।

चांदपोल स्थित 130 वर्ष पुराने सीताराम मंदिर में रामनवमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह 6 बजे मंगला आरती के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इसके बाद मंगल कशल की पूजा की गई। सुबह 11 बजे पंचामृत अभिषेक किया गया। जिसमें घी, दूध, दही शहद सहित अन्य सामग्री से अभिषेक करवाया गया। भगवान को केसर, इत्र और गुलाब के जल से अभिषेक करवाया गया। दोपहर 2.30 बजे भगवान की जन्म आरती हुई। इसके बाद से ही भक्तों को भगवान के जन्मोत्सव की बधाई का दौर चलता रहा।

पुजारी अभिषेक तिवाड़ी ने बताया कि मंदिर को पितांबरी रंग से सजाया गया। मंदिर में फूलों की विशेष झांकी सजाई गई। भगवान को कुंदन-मीने जड़ित स्वर्ण मुकुट धारण करवाया गया। भगवान को विशेष आभूषण धारण करवाए गए।

सीताराम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी महोत्सव

बुधवार को छोटी चौपड़ स्थित सीताराम जी मंदिर में महंत नंदकिशोर महाराज के पावन सानिध्य में राम नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रात 8 बजे ठाकुर का अलौकिक श्रंगार कर आरती की गई। जिसके पश्चात 11 बजे राम लला का 51 किलो दूध से 11 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया।

पंडित दीपक शर्मा द्वारा ठाकुर जी का कोलकाता से मंगाए पुष्पों से एवं रजवाड़ा नूतन पोशाक से मनमोहक श्रंंगार किया गया। 101 हवाइयों के साथ सवा एक बजे रामलला जी का जन्म हुआ तो पूरा वातावरण रामलला के जयकारों से गुंजयमान हो गया। पंडित विमल शर्मा द्वारा रामलला की पालने में जन्म आरती की गयी । इस अवसर पर मंदिर में आए हुए भक्तों को पंजरी, लड्डू प्रसाद, पंचामृत एवं बधाई वितरित की गई। पंडित कमल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 2100 दीपक से ठाकुर जी की महाआरती के साथ दीपोत्सव मनाया गया।

गलता पीठ में पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य के सानिध्य में मनाया गया राम जन्म महोत्सव

श्री गलताजी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में रामनवमी महोत्सव मनाया गया। जिसमें भगवान श्रीराम का दिव्य तिरूमंजन अभिषेक किया गया। इस अवसर पर केदारनाथ, काशी ,जगन्नाथ, रामेश्वर ,द्वारका जी आदि स्थानों से संत-महात्मा इस रामजन्म महोत्सव में उपस्थित हुए।

श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में चैत्र नवरात्र के 9वें दिन बुधवार को श्री गलता पीठ में पूर्ण श्रद्धा और भव्यता के साथ श्री राम नवमी के पावन अवसर पर भगवान श्री राम का जन्म महोत्सव मनाया गया। इसके तहत 500 वर्ष से भी अधिक प्राचीन श्री रामलला के चतुर्भुज विग्रह की सुबह श्री गलता पीठ से श्रीनिवास बालाजी तक विधि-विधान से शोभायात्रा निकाली गयी। श्रीनिवास बालाजी में भगवान की आरती की गयी। इसके पश्चात शोभायात्रा पुनः श्री गलता पीठ पहुंची एवं श्री गलतापीठाधीश्वर स्वामी महाराज ने भगवान की कुम्भ आरती की।

इस अवसर पर जयपुर के प्रख्यात भजन गायकों एवं कलाकारों द्वारा भगवान के मुखोल्लास के लिए प्रस्तुतियां दीं गयीं एवं बधाई गान गाये गए। नौ दिन तक चलने वाले सामूहिक नवाह्नपारायण पाठ का नवां पारायण कर पूर्णाहुति हवन किया गया।

आदर्श नगर श्रीराम मंदिर में मनाया गया राम नवमी महोत्सव

आदर्श नगर में स्थित श्रीराम मंदिर में बुधवार को श्रीराम नवमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण में जनम लिया मेरे रघुराई ,अवध पुरी में बहार आई , हृदय बसो मेरे रघुराई अवध पुरी में बहार आई का गान हुआ। श्री राम नवमी के अवसर पर प्रभु श्री राम के दर्शनों के प्रति भक्तों की आस्था की गंगा बही ।

मंगला आरती के पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्व कल्याण की भावना से अध्यक्ष हरचरण लेकर, महामंत्री अनिल खुराना,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण मलिक सहित , रवि सचदेव ने हवन में आहुतियां प्रदान कीं। सुंदर कांड का पाठ हुआ । भक्तों ने श्री राम नाम का संकीर्तन कर मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। मध्यान्ह बारह बजे घंटे, घड़ियाल, शंख बजाकर भगवान की प्राकट्य आरती हुई। आरती में विधायक काली चरण सराफ,सांसद प्रत्याशी मंजू शर्मा ,अशोक परनामी ,गौसेवक रवि नय्यर ,पार्षद स्वाति परनामी, नीरज अग्रवाल सहित श्री राम मंदिर प्रन्यास के शिवदत्त विरमानी सहित कई भक्त सम्मिलित हुए।

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया रामजन्म पाटोत्सव

मानसरोवर के अग्रवाल फार्म में सेक्टर-12 गुरुनानक पार्क स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को श्रीराम जन्म के परम शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भांति दसवां श्री मंदिर पाटोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने दर्शनलाभ प्राप्त किए। मंदिर समिति की ओर से करीब एक हजार श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं को भोजन व प्रसादी का वितरण किया गया। श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अरुण तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना की गई।

राम नवमी पर श्रीराम का महाअभिषेक

चैत्र नवरात्रि पर नवमी तिथि पर श्री खोले के हनुमान मंदिर में श्रीराम जी का अल सुबह महा अभिषेक किया गया । जिसके पश्चात भगवान श्रीराम का अलौकिक श्रंगार कर षोडशोपचार पूजन संपन्न हुआ। इसी के साथ भगवान को राजभोग अर्पण कर उनकी महाआरती की गई ।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि रामनवमी के दिन मंदिर प्रांगण में विशाल सुंदरकांड के पाठ आयोजित किया गया। इस अवसर पर हनुमान जी के लिए फूल बंगला झांकी सजाई गई।

विश्व जागृति मिशन का 33 वां स्थापना दिवस

विश्व जागृति मिशन का 33 वां स्थापना दिवस बुधवार को रामनवमी पर गुलाबी नगरी में जयपुर मंडल के श्रद्धालुओं द्वारा पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जयपुर मंडल के प्रधान श्री मदन लाल अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर विश्व जागृति मिशन के संस्थापक श्री सुधांशु जी महाराज के संकल्प और संदेश का प्रसारण किया गया । शाम को आदर्श नगर में बीस दुकान स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शाम 5 बजे से आचार्य मोहन शास्त्री के सानिध्य में हवन और कन्या पूजन जैसे कार्यक्रम संपन्न किए गए । इसके बाद धार्मिक शोभा यात्रा निकाली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप