पत्रकारिता कार्यशाला 30 से 

 


बीकानेर, 29 अगस्त (हि.स.)। एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला जेएनवी सर्किल स्थित बीजेएस रामपुरीया आईएमएस काॅलेज परिसर में आयोजित होगी, जिसमें पत्रकारिता के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

एडिटर एसोसिऐशन के कोषाध्यक्ष मनोज व्यास ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ 30 अगस्त 2024, शुक्रवार को होगा। पहले सत्र से पूर्व उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य , जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा होंगीं।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष योगेश खत्री ने बताया कि प्रथम सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें ‘पत्रकारिता की अवधारणा’ क्यों, कैसे, किसके लिए’ विषय पर शिक्षण व चर्चा होगी। इस सत्र की माॅडरेटर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा होंगी। इसके बाद, 12ः10 बजे से ‘प्रेस नोट लेखन’ उद्देश्य, तथ्य समावेश्य तथ्य पर सत्र होगा, जिसे राजेश रतन व्यास, सम्पादक द इंडियन डेली.इन और ब्यूरो चीफ दैनिक नफा-नुकसान द्वारा संचालित किया जाएगा। पहले दिन का समापन दोपहर 12ः45 बजे से शुरू होने वाले ‘विविध विषयक वैचारिक संवाद’ सत्र के साथ होगा, जिसमें मिशन पत्रकारिता, संभावनाएं, डिफेंस रिपोर्टिंग, आईटी रिसोर्सेज, सोर्स निर्माण, संसाधन, और आय प्रबंधन पर चर्चा होगी। इस सत्र का संचालन नीरज जोशी, आनंद आचार्य, राजीव जोशी, डाॅ. मुदिता पोपली और इंजि. साहिल पठान की टीम द्वारा किया जाएगा।

संगठन के दिलीप गुप्ता ने बताया कि द्वितीय दिवस 31 अगस्त 2024 शनिवार को कार्यशाला का आरंभ 11 बजे होगा। प्रथम सेशन प्रेस फोटोग्राफी का होगा जिसमें लेंस विद रिजन का संचालन प्रसिद्ध फोटोग्राफर अजीज भूट्टा तथा लेंस विद विजन का संचालन दिनेश गुप्ता करेंगें। सत्र का दूसरा सेशन ‘इसके बाद, 11ः40 बजे से ‘प्रिंट मीडिया: फैक्ट न्यूज रिपोर्टिंग’ क्यों, कैसे, सोर्स मेकिंग विषय पर दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार नवीन शर्मा चर्चा करेंगे। तीसरा सेशन 12ः20 से होगा जिसमे इंटरव्यू विधाः क्यों, कैसे, किसका’ विषय पर हरीश बी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार और संपादक लाॅयन एक्सप्रेस.इन मार्गदर्शन देंगे।

एसोसिएशन के सतवीर सिंह ने बताया कि कार्यशाला का समापन दिवस 1 सितम्बर 2024, रविवार को होगा। इस दिन 10ः30 बजे से ‘फैक्ट रिपोर्टिंगः इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के नजरिये’ क्यों, कैसे, सोर्स मेकिंग’ विषय पर लक्ष्मण राघव, रेजीडेंट एडिटर फर्स्ट इंडिया न्यूज द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके बाद 11ः10 बजे ‘पत्रकारिता में भाषा का महत्त्व’ प्राथमिक दृष्टिकोण व सुधार प्रक्रिया’ विषय पर डाॅ. ब्रज रतन जोशी, हिन्दी आचार्य डूंगर महाविद्यालय और पूर्व सम्पादक मधुमति, द्वारा चर्चा की जाएगी। कार्यशाला का समापन ‘पत्रकारिता कार्य हेतु विविध राजकीय पंजीयन, मान्यताएं के साथ राजनैतिक एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्त्व’ विषय पर उप-निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार, हरीशंकर आचार्य के व्याख्यान के साथ होगा।

एसोसिएशन के सरजीत सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में शहर के गणमान्य वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, और फोटोग्राफर अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करेंगे, जिससे प्रतिभागियों को पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कुशलता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव