वीर बाल दिवस : साहिबजादों की शहादत का स्मरण कर रहा रेलवे : स्टेशनों पर आयोजित हो रहे प्रेरणादायी कार्यक्रम
जोधपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबज़ादों की अद्वितीय वीरता, साहस एवं शहादत का स्मरण दृश्य एवं श्रव्य माध्यमों के जरिए श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि इस अवसर पर स्टेशन परिसरों में एलईडी स्क्रीन, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली एवं सूचना पटल के माध्यम से साहिबज़ादों के बलिदान से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं का प्रसारण प्रारंभ किया गया है।
कार्यक्रम के तहत यात्रियों को कम आयु में धर्म, सत्य एवं मानवता की रक्षा हेतु दिए गए साहिबज़ादों के सर्वोच्च बलिदान से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जोन के जोधपुर, जयपुर, अजमेर एवं बीकानेर मंडलों के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्रस्तुत दृश्य-श्रव्य कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि साहिबज़ादों ने अत्याचार एवं अन्याय के समक्ष झुकने के बजाय साहस, आत्मसम्मान एवं कर्तव्य पथ को अपनाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
इस आयोजन का उद्देश्य यात्रियों, विशेषकर युवाओं को राष्ट्र की गौरवशाली विरासत एवं नैतिक मूल्यों से प्रेरित करना है। रेलवे स्टेशनों पर आयोजित इस कार्यक्रम को यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है। यात्रियों ने ऐसे आयोजनों को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि इससे नई पीढ़ी को देश के इतिहास एवं बलिदान की भावना से जोडऩे में सहायता मिलती है।
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ राष्ट्रीय, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक मूल्यों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश