रीट मेंस परीक्षा : कड़ा बंदोबस्त, पहले दिन 95 फीसदी रही उपस्थिति
जोधपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (रीट मेंस) परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। इस परीक्षा के लिए जोधपुर में 75 केंद्र बनाए गए है। चार दिन चलने वाली इस परीक्षा में जोधपुर में 93,465 अभ्यर्थी बैठेंगे। आज पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक हुई। इसमें करीब 95.4 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इसके बाद अब 18 से 20 जनवरी तक सात पारियों में लेवल 2 की भर्ती परीक्षा होगी।
इस बार सर्दी को देखते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए गर्म कपड़े पहनने की सुविधा दी है। लेकिन इनमें कोई मेटल बटन या चेन नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर सभी केंद्रों पर सघन जांच की। परीक्षा में पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम लागू किया गया है, जिसके बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए। इसके साथ ही सीसीटीवी निगरानी और सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
परीक्षा देने के लिए दूसरे जिलों से हजारों परीक्षार्थी यहां आए और यहां के परीक्षार्थी दूसरे जिलों में गए है। इसको लेकर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही। जोधपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक उम्मेद सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने निशुल्क बसें शुरू की है।
चार दिन की इस भर्ती परीक्षा में अधिकतर अभ्यर्थी जोधपुर, फलोदी, बालोतरा, बाड़मेर, नागौर, जालोर, जैसलमेर व पाली सहित अन्य जिलों से आएंगे। शहर में शुक्रवार देर शाम से ही अभ्यर्थियों की आवाजाही शुरू हो गइ थी। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तक सर्दी में ठिठुरते अभ्यर्थी नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश