जोधपुर रेल मंडल छह शील्ड से सम्मानित : शील्ड लेकर लौटे अधिकारियों जोरदार स्वागत
जोधपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा उत्सव भवन रेलवे अधिकारी क्लब जयपुर में मनाए गए 68वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2023 में जोधपुर रेल मंडल को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कार्यकुशलता की छह शील्ड देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को सुबह शील्ड लेकर जोधपुर लौटने पर रेलवे स्टेशन पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह व विभिन्न विभागों के विजेता शील्ड अधिकारियों का साफा व माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
जोधपुर मंडल के 29 रेलकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया जिनमें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में राजपत्रित अधिकारी मद में जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार मीणा व सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर अमित शर्मा भी विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये जोधपुर मण्डल को छह शील्ड के साथ निर्माण संगठन- जोधपुर को शील्ड प्रदान की गई एवं जोधपुर कारखाना को एक शील्ड संयुक्त रूप से छह माह के लिए दी गई। इस वर्ष जोधपुर मण्डल को वाणिज्य, परिचालन, विद्युत 2, यांत्रिक एवं संकेत एवं दूरसंचार के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शील्ड प्रदान की गई। इसके अलावा मंडल के तीन अधिकारियों को जीएम अवार्ड और आठ अवार्ड स्टाफ को भी दिए गए है।
इस अवसर पर स्टेशन पर डीआरएम पंकज कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिजली विजय चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण, स्टाफ एवं ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप