विधानसभा चुनाव 23 : रण तैयार, चुनावी यौद्धाओं की परीक्षा कल, मतदान दल रवाना
जोधपुर, 24 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी है। शनिवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। इस पर चुनाव आयोग ने चुनाव का समय दो घंटे तक बढ़ा दिया है। पूरी हो चुकी तैयारियों के भोंपू प्रचार कल थम गया था, वहीं आज प्रत्याशियों का आज केवल डोर टू डोर जनसंपर्क बना रहा।
आज ना तो टैक्सियों में भोंपू की गूंज सुनाई ना ही सभाएं हो पाई। जिले की दस विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों ने आज अंतिम दिन सुबह से जनसंपर्क कर मानमुनावल स्वीकार की। कई व्यापारिक संगठनों ने एकत्र होकर प्रत्याशियों का मानसम्मान किया तो कुछ ने मतदान को लेकर विचार विमर्श किया।
शनिवार को होने वाले मतदान के लिए आज मतदान दलों की रवाना भी सुबह शुरू हो गई। मतदान दलों को पॉलिटेक्रिक कॉलेज परिसर से रवाना किया गया। मगर यहां गेट खोलने को लेकर व्यवस्थाएं सही नहीं होने से एकबारगी वाहनों का लंबा जाम बन गया। बाद में जैसे तैसे व्यवस्था बनाकर एक एक कर मतदान दलों की रवानगी हो सकीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 24 नवम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) से 122-फलोदी, 125-ओसियां, 126-भोपालगढ़ तथा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से 123-लोहावट, 124-शेरगढ़ के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण सुबह 7 बजे से तथा उनकी रवानगी सुबह 9 बजे से हो गई। इसी प्रकार 127-सरदारपुरा, 128-जोधपुर, 130-लूणी के मतदान दलों को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) से तथा 129-सूरसागर, 131-बिलाड़ा के मतदान दलों का राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से तथा रवानगी दोपहर 12 बजे कर दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर