मारवाड़ राजपूत समाज का प्रतिभावान समारोह 4 को : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी प्रतिभाओं का सम्मान

 


जोधपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। मारवाड़ राजपूत सभा के तत्वावधान में चार जनवरी को सम्भाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं समाज के विशिष्ट प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा ने बताया कि सम्भाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त, खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खिलाडी, उच्च शिक्षा में चयनित प्रतिभाएं, प्रथम श्रेणी अधिकारी संवर्ग में चयनित प्रतिभाएं एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा।

अर्जुनसिंह रूणकिया ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। समारोह की मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी होंगी। वहीं पूर्व केबिनेट मंत्री प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत, नवीनगर औरंगाबाद विधायक चेतन आनन्द, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, अजमेर सम्भागीय आयुक्त शक्तिसिंह राठौड़, बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, भीनमाल विधायक समरजीतसिंह, शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी, कृषि विश्वविद्यालय कुलगुरू प्रो. विरेन्द्रसिंह जैतावत बतौर विशिष्ट अतिथि पधारेंगे।

मारवाड़ राजपूत सभा महासचिव के वी सिंह चांदरख ने बताया कि सभा भवन परिसर में बहुउदेशीय भवन का निर्माण कार्य जारी है जिसके लिए कोष जुटानें में सहयोग करने वाले भामाशाहों का प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान अभिनन्दन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश