जोधपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रविवार को होगी रवाना : एक ट्रिप करेगी

 


जोधपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा एवं ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन 7 दिसंबर, रविवार को जोधपुर से हावड़ा स्टेशनों के मध्य एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 04809 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल (एक ट्रिप) रविवार शाम 5.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर मंगलवार सुबह 5 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन में 1 एसी फर्स्ट क्लास मय सेकंड एसी, 2 सेकंड एसी, 7 एसी थ्री टियर, 6 स्लीपर, 3 जनरल कोच तथा 2 एसएलआर (गार्ड डिब्बे) समेत कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने बताया कि एक ट्रिप के लिए चलाई जा रही यह स्पेशल ट्रेन जोधपुर से प्रस्थान के बाद पीपाड़ रोड,गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भबुआ रोड, सासाराम, गया जंक्शन, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान और बंडेल में ठहराव करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश