केबीसी में 6.40 लाख रुपये जीतकर जोधपुर पहुंची साक्षी का स्वागत
जोधपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पेश किए जाने वाले कौन बनेगा करोड़पति शो में 6.40 लाख रुपये जीतकर जोधपुर पहुंची साक्षी पंवार का स्वागत किया गया।
मुंबई में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों का सामना करने के बाद जोधपुर पहुंची साक्षी पंवार का एयरपोर्ट पर परिवार और समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। साक्षी पंवार ने बताया कि उसकी स्कूली शिक्षा मयूर चौपासनी स्कूल में हुई है और कॉलेज शिक्षा लक्ष्मणगढ़ के मोदी यूनिवर्सिटी में हुई है। वह वर्तमान में यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं लेकिन अपनी तैयारी को जांचने के लिए शुरू से ख्वाहिश थी कि वह एक बार कौन बनेगा करोड़पति में जरूर जाऊं। इसके लिए दो महीने की लगातार मेहनत और कोशिश करते हुए प्रक्रिया को अपनाया और आखिरकार परिवार के संस्कार और सभी के सहयोग से वहां तक पहुंच पाई।
उन्होंने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में राशि जीतना उतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं था जितना अधिक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर उनसे बहुत कुछ सीखना था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप