शेखावत के स्वागत में उमड़ा जोधपुर, केंद्रीय मंत्री बोले यह फूल-मालाएं जनता-जनार्दन का आशीर्वाद
जोधपुर, 30 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद पहली बार रविवार को केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने गृह जिले पहुंचे। शेखावत के स्वागत में पूरा जोधपुर उमड़ पड़ा। सैकड़ों समर्थक उन्हें जोधपुर रेलवे स्टेशन से निवास अजीत कॉलोनी तक लेकर आए।
शेखावत शनिवार रात दिल्ली से जोधपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुए। रविवार सुबह होते ही विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर शेखावत का स्वागत-सत्कार प्रारंभ हो गया। पीपाड़, लाडनूं, डीडवाना, मेड़ता रोड आदि रेलवे स्टेशनों पर समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों से लाद दिया। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो वहां हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। बैंड-बाजों के बीच शेखावत खुले वाहन में सवार हुए। उनका जगह-जगह स्वागत हुआ। स्वागत से प्रफुल्लित शेखावत ने कहा कि जोधपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर कार्यकर्ता मित्रों, समर्थकों और स्थानीय रहवासियों ने आत्मीयतापूर्वक स्वागत कर एक बार फिर मुझे कृतज्ञ किया। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र की पवित्र माटी ने मेरे जीवन उद्देश्य को आकार दिया है, जिसके शिल्पी यहां के समस्त देवतुल्य मतदाता हैं। यह फूल-मालाएं जनता-जनार्दन का आशीर्वाद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर