फसल बीमा के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
Aug 20, 2024, 18:04 IST
जोधपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। ग्राम पंचायत भटिंडा के किसानों ने फसल बीमा के मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया।
ग्राम पंचायत भटिंडा के किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फसल बीमा के मुआवजे की मांग की। किसानों ने बताया कि पहले भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फसल बीमा के मुआवजे की मांग की थी लेकिन अभी तक उनका कोई मुआवजा नहीं मिला है। इस साल भी बारिश के कारण फसल में खराबा हुआ है जिस कारण उनको मुआवजा दिया जाए। उनकी दो साल से फसल खराब हो रही है जिासे उन पर दोहरी मार पड़ी है। उन्होंने कलेक्ट्रेट के बाहर बैठकर बैठकर प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप