जेएनवीयू शिक्षक संघ ने कुलपति को दिया ज्ञापन : कक्षाओं में नहीं गए

 


जोधपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के क्षिक्षक संघ द्वारा गुरुवार काे कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षक संघ का कहना है कि कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा जो आरोप शिक्षकों पर लगे है उसके कमेटी बिठाकर जांच कराई जाएं साथ ही जिन छात्रों ने कुलपति का दो दिन पहले घेराव कर पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएं। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती शिक्षक कक्षाओं में नहीं जाएंगे।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष केआर पटेल ने कुलपति को ज्ञापन दिया गया है। उनके ऊपर छात्रों ने अनर्गल आरोप लगाए है। इन आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाए। साथ ही जिन छात्रों द्वारा कुलपति पर दो दिन पहले पांच घंटे घेराव कर दबाव बनाया गया उन पर भी कार्रवाई की जाएं।

अध्यक्ष केआर पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय में कई और मांगों लंबित पड़ी है, मगर कुलपति द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया जा रहा है। जब तक उनकी मांगों को लेकर कुलपति आश्वासन या कार्रवाई नहीं करते तब तक शिक्षक कक्षाओं में नहीं जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर