जिफ 2026 की तृतीय नामांकित फ़िल्मों की सूची जारी: 23 देशों की 51 फ़िल्में चयनित

 


जयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (जिफ) 2026 का आयोजन 13 से 15 फरवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जाएगा। इसी क्रम में जिफ ने गुरुवार को तृतीय (तीसरी) नामांकित फ़िल्मों की आधिकारिक सूची घोषित कर दी है।

इससे पूर्व जारी प्रथम सूची में 37 देशों की 221 फ़िल्में तथा द्वितीय सूची में 29 देशों की 119 फ़िल्मों का चयन किया गया था। तीसरी सूची की घोषणा के साथ ही जिफ 2026 ने एक बार फिर खुद को विश्व के सबसे विविध और प्रतिस्पर्धी फ़िल्म महोत्सवों में स्थापित किया है।

तीसरी सूची में 23 देशों की 51 फ़िल्में और 21 पटकथाएँ शामिल हैं, जिन्हें 387 अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियों में से चुना गया है। ये चयन फ़ीचर फ़िक्शन, डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर, शॉर्ट फ़िक्शन, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट, एनीमेशन, फ़ोटोग्राफ़ी, गीत-संगीत, पटकथा और स्टूडेंट फ़िल्म्स जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धी श्रेणियों में किए गए हैं। इस सूची में भारत सहित विभिन्न देशों की 18 फ़ीचर फ़िक्शन फ़िल्में और 7 डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर फ़िल्में शामिल हैं, जो सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और मानवीय विषयों पर आधारित वैश्विक सिनेमा का प्रतिनिधित्व करती हैं। तृतीय सूची में भारत समेत कई देशों की उल्लेखनीय फ़ीचर फ़िक्शन फ़िल्में भी जगह पाने में सफल रही हैं। जिफ 2026 में भारत सहित 50 से अधिक देशों से 1000 से ज्यादा फ़िल्म प्रोफेशनल्स—फिल्ममेकर, निर्देशक, निर्माता, लेखक, अभिनेता और सिने विशेषज्ञ—एक ही मंच पर जुटेंगे। यह भारत में अपनी तरह का पहला अवसर होगा, जहां वैश्विक सिनेमा का इतना व्यापक संगम देखने को मिलेगा।

महोत्सव में 600 से अधिक फ़िल्मों की भागीदारी होगी, जिनमें बड़ी संख्या में इंडियन और वर्ल्ड प्रीमियर फ़ीचर फ़िल्में शामिल रहेंगी। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित और पुरस्कार प्राप्त फ़िल्मों की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी। जिफ 2026 की रेड कार्पेट ओपनिंग सेरेमनी 13 फरवरी को होगी, जबकि भव्य अवॉर्ड सेरेमनी 14 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। फेस्टिवल के दौरान वर्कशॉप्स, सेमिनार, पैनल डिस्कशन और वन-टू-वन डायलॉग्स का आयोजन भी किया जाएगा, जो फिल्म उद्योग के भविष्य को दिशा देंगे।

जिफ के संस्थापक-निदेशक हनु रोज ने कहा कि जिफ 2026 का उद्देश्य सार्थक और सशक्त सिनेमा को वैश्विक मंच प्रदान करना है तथा उभरते फिल्मकारों, लेखकों और निर्माताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि ग्लोबल सिने कॉन्फ्लुएंस – दिल्ली फ़िल्म कन्वेंशन एवं समिट 2026 के अंतर्गत नई दिल्ली में यह आयोजन वैश्विक सिनेमा आंदोलन को सशक्त करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश