आयुष्मान कार्ड बनाने में झुंझुनू प्रदेश में अव्वल

 


झुंझुनू, 27 दिसंबर (हि.स.)। आयुष्मान कार्ड बनाने में झुंझुनू जिला पूरे राजस्थान में शीर्ष पर है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं में चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक एक लाख से ऊपर कार्ड बनाए गए है। जिसके चलते झुंझुनू जिला प्रदेश में पहले नंबर पर है।

सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डाँगी ने बताया कि जिले को 6,94,483 आयुष्मान कार्ड का टारगेट था। ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में 16 से 25 दिसम्बर तक आयोजित शिविरों में 1,01,540 आयुष्मान कार्ड जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये है जो प्रदेश में सर्वाधिक है। अब तक जिले में कुल 4 लाख 18 हजार 683 कार्ड बन चुके हैं। शिविरों में कार्ड बनाने में प्रदेश में दूसरे स्थान पर जयपुर है जिसने अब तक 52 हजार कार्ड बनाये है तीसरे स्थान पर अलवर है जिसने 45 हजार कार्ड बनाये। डॉ डाँगी ने बताया कि जिला कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में की जा रही सघन मॉनिटरिंग से दिनों दिन इस कार्य में प्रगति देखी जा रही है। सीएमएचओ ने इस बेहतर कार्य के लिए पूरे स्टाफ को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ईश्वर