बेकाबू कार पलटने से युवक की मौत

 


झुंझुनू, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के धनूरी थाना क्षेत्र के रिजाणी गांव के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्‍य घायल हो गया। हादसा टूटी-फूटी सड़क पर कार के बेकाबू होने के कारण हुआ। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

पुलिस के अनुसार भूरासर का बास निवासी 30 वर्षीय अनिल अपने साथी के साथ कार में सवार होकर झुंझुनू की ओर आ रहा था। रिजाणी गांव के पास सड़क अत्यधिक जर्जर और गड्ढों वाली होने के कारण तेज रफ्तार कार अचानक असंतुलित हो गई। चालक द्वारा नियंत्रण खोने के बाद कार सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार ने पलटने के दौरान कई पलटी खाई जिससे उसमें सवार युवक मलबे में दब गए।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। धनूरी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को वाहन से बाहर निकाला। हादसे में अनिल (30) की मौके पर ही मौत हो गई थी। अनिल के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को अस्पताल की मॉर्चरी में शिफ्ट किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश