मतदान प्रतिशत की दौड़ में राज्य में पांचवे स्थान पर रहा झालावाड़
झालावाड़, 27 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत पच्चीस नवम्बर को हुए मतदान के अन्तर्गत झालावाड़ जिला मतदान प्रतिशत की दौड़ में राज्य में पांचवे स्थान पर रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आलोक रंजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में जिले में कुल 10 लाख 75 हजार 982 मतदाताओं में से 8 लाख 68 हजार 552 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में मिलाकर 80.72 प्रतिशत मतदान हुआ। झालावाड़ जिला बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, जैसलमेर व प्रतापगढ़ के पश्चात् मतदान प्रतिशत में पांचवे स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के तहत झालावाड़ जिले में आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम यथा साईकिल रैली, महिलाओ की स्कूटी मार्च (रैली), दिव्यांगजनों की ट्राईसाईकिल रैली, वोट बारात सहित मतदान से मागदर्शन तक कार्यक्रम तथा महिला जागृति समूह का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में विभिन्न स्थानों पर रंगोली, मेहन्दी एवं माण्डना बनाकर आमजन को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य किया गया।
साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सतरंगी सप्ताह भी आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत सात दिनों तक अलग-अलग कलर थीम एवं नारों पर आधारित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्तान समाचार/बलबहादुर/संदीप