क्वालिटी वर्क नही मिलने से नाराज जेडीसी, लगाई फटकार

 


जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। शहर में चल रहे विभिन्न कामों में क्वालिटी बरकरार नहीं रखने को लेकर जेडीसी अपने अधिकारियों से खासी नाराज चल रही है। हाल ही जेडीसी ने जयपुर शहर के हिस्सों को अपने स्तर पर घूमकर देखा और उसके पास अधिकारियों की बैठक लेकर खामियों को लेकर खिंचाई की। जेडीसी ने अधिकारियों और ठेकेदारों को सुधरने की नसीहत दे डाली और साथ ही कहा कि अगर नहीं सुधरें तो उन्हें सुधारना आता है। इसके अलावा जेडीसी ने प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों को भी जमकर खिंचाई की। जेडीसी ने शहर घूमने के दौरान सड़कों पर अतिक्रमण सहित अन्य निर्माणों की भरमार देखी। जेडीसी ने प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों को काम के दौरान खुद का विवेक उपयोग करने तक की नसीहत दे डाली और कहा कि कभी बिना शिकायत के अपने मन से भी काम कर ले।

जेडीसी मंजू राजपाल ने अजमेर रोड, श्यामनगर , गोपालपुरा, मानसरोवर, बी टू बाइपास, जवाहर सर्किल , पत्रिका गेट, एयरपोर्ट सहित अन्य इलाकों को घूम कर देखा। इस पर उन्होंने पाया कि इन मार्गो पर सड़क पर बड़ी संख्या अस्थाई अतिक्रमण मिले, जिसकी वजह से जगह-जगह जाम लग रहा था।

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विकास पर जेडीसी का खास फोकस

इन दिनों जेडीसी मंजू राजपाल का सांगानेर विधानसभा के विकास पर खास फोकस बना हुआ है। लगातार जेडीसी इन इलाकों के विकास की जानकारी सम्बधिंत अधिकारियों से जुटा रही है। हाल ही शहर घूमने के दौरान उन्होंने सांगानेर विधानसभा के मानसरोवर सहित अन्य इलाकों में भी गई। उन्होंने पाया कि यहां पर सड़कों की हालत तो खराब है कि साथ ही यहां पर मीडियन भी सहीं दिशा और उचित नहीं बने हुए है। मीडियन के बीच पेड़-पौधे भी सही तरीके से नहीं लगे हुए है। जो लगे उनकी देखभाल नहीं हो रही है। इस पर जेडीसी ने मीडियन को सही करने के साथ पेड़-पौधों की उचित देखभाल के आदेश के साथ ही यहां पर काम कर रहे ठेकेदारों के कामों की थर्ड पार्टी से सर्वे करवाने के बाद जेडीसी की देखरेख में ही उनकों भुगतान करने के आदेश दिए गए। साथ ही ठेकेदारों से लगातार काम की निगरानी करवाने के साथ अच्छा काम करवाने की भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर